छुरा की बेटी ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण, क्षेत्र में खुशी की लहर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अभी हाल ही में संपन्न ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह से स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है ठीक वैसे ही नेपाल के पोखरा में 12 से 14 अगस्त तक आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गरियाबंद के छुरा में रहने वाली दुर्गा चंद्राकर (खुशबू) ने किक बॉक्सिंग 50 kg वर्ग में भारत के लिए गोल्ड जीतकर ना केवल प्रदेश का अपितू गरियाबंद जिला सहित छुरा का मान बढ़ाया है। उसके इस सफलता पर छुरा में हर्ष व्याप्त हैं। चैंपियनशिप में भारत के 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

छुरा के वार्ड क्रमांक 8, संतोषी पारा की निवासी दुर्गा चंद्राकर के परिवार के सदस्य पिता मनोज चंद्राकर और माता मीना चंद्राकर के अलावा बहन ट्विंकल चंद्राकर और भाई राहुल चंद्राकर ने खुशबू की सफलता पर प्रसन्नता जताई है.

नेताजी काॅलेज, अभनपुर में अध्यनरत खुशबू चंद्राकर को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने का सिलसिला जारी है। हम आपको बता दें कि वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पिता और माता दोनों नगर पंचायत छुरा में पार्षद हैं तथा दुर्गा चंद्राकार ने इसे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किक बॉक्सिंग में मैडल प्राप्त किया है।