नई दिल्ली। यदि आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ कटता है तो यह आपके लिए काम की खबर है। यह सूचना उन लोगों के लिए है जिनका वेतन 15 हजार रुपए से अधिक है। ईपीएफओ ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत इस दायरे में आने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा। EPFO के अपडेट में PF खाते पर मिलने वाले जीवन बीमा से लेकर Aadhaar-UAN लिंकिंग तक शामिल है। मसलन इंप्लाई डिपॉजिट लिंक इंश्योरेंस स्कीम 1976 के तहत बीमा कवरेज को 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद खाते में Nominee का अपडेट होना और भी जरूरी हो गया है।
जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ
EPFO के द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में, क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर कार्तिकेय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि “EPFO के तहत तीन योजनाओं के द्वारा बीमा सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इनमें से इंप्लाई डिपॉजिट लिंक इंश्योरेंस स्कीम 1976, प्रमुख है। इसके तहत जिन भी इंप्लाई का EPF मेंटेन किया जाता है, वो सभी ऑटोमैटिकली ही इस स्कीम के मेंबर बन जाते हैं। इसके लिए अलग से ना तो मेंबरशिप लेना पड़ता है और ना ही किसी तरह का प्रीमियम देना पड़ता है। नियोक्ता की तरफ से इसमें हर महीने सैलरी का 0.5 फीसद का अनुदान जमा कराया जाता है। इसके अलावा यदि किसी आकस्मिक कारण से इंप्लाई की मृत्यु हो जाती है तो PF की राशि के साथ बीमा की राशि भी नॉमिनी को उपलब्ध कराई जाती है”।