युवा कांग्रेस ने रन फॉर राजीव मैराथन का किया आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस के द्वारा “रन फॉर राजीव मैराथन” का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आयोजन को लेकर कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा रन फॉर राजीव मैराथन का आयोजन किया था, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ढाई किलोमीटर की दौड़ लगाई. प्रदेश में एकता और भाईचारा बना रहे इस उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संसद में हुई घटना को लेकर आगे भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के साथ जो व्यवहार हुआ है, उस अपमान की गूंज आगे भी रहेगी. हम शांत नहीं बैठने वाले हैं, जो अपमान हमारी महिला सांसदों का हुआ है, उसका विरोध आगे भी जारी रहेगा, हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.