सूखा राहत के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रति एकड़ 9 हजार रूपये देने के फैसले से किसानों को राहत : रामकृष्ण ध्रुव

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 09 हजार रूपये प्रति एकड़ दिऐ जाने की घोषणा की है जो छत्तीसगढ़ सरकार का ऐतिहासिक कदम है इस ऐलान से किसानों की चिंता कम होती नजर आ रही है, सरकार के इस फैसले का गांव गांव के किसान स्वागत कर रहे हैं।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा इस वर्ष अवर्षा की स्थति बनी हुई है सूखे की आशंकाएं किसानों के सामने खड़ी है ऐसे समय मुख्यमंत्री ने बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा की है कांग्रेस सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है।
छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, किसान मजदूर ,आदिवासी, व्यापारी एवं सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक योजनाऐ संचालित कर रही है और लगातार कार्य कर रही है। ऐ पहली सरकार है जो सत्ता में आते हैं किसानों की कर्ज माफ किया और लागातार किसानों को राहत देने की कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार ने जो भी वादा जनता से किया था वो सब वादा पूरा कर रही है।

श्री ध्रुव ने केन्द्र के मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा की मोदी सरकार ने आय दुगुना करने का वादा करने के बाद सिर्फ किसानों को छलने का काम किया है। किसानों की आय दुगुना करना तो दूर, केन्द्र सरकार ने कृषि उपकरण,किट नाशक दवाईयां, रासायनिक खाद,डीजल पेट्रोल की मूल्य में बेहताशा वृद्धि कर दी है।

श्री ध्रुव ने केन्द्र के भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा किसानों के हमदर्द बनने का दावा करती है सच तो ये है केन्द्र के भाजपा सरकार ने दस माह से दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे देश के किसानों की मांग पूरी करना तो दूर उन से बात तक नहीं कि है जब कि इस किसान आंदोलन में कई किसान शहीद भी हो गये है।