स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ,35 खिलाड़ियों ने लिया भाग

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन महासमुंद जिले के सरायपाली में किया गया।प्रतियोगीता में गरियाबन्द जिले के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग में 6 बालिका एवं 3 बालक ,17 वर्ष आयु वर्ग में 2 बालिका एवं 2 बालक तथा 19 वर्ष आयु वर्ग में 1 बालिका एवं 2 बालक खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया जिसका आयोजन कवर्धा एवं बेमेतरा में होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता जो महासमुंद जिले के सरायपाली में आयोजित थी इसमें रायपुर,धमतरी,महासमुंद,बलौदाबाजार एवं गरियाबन्द जिले के टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गरियाबंद जिले के 14 वर्ष आयु बालिका वर्ग में धारणा यादव,आलिया रोहरा, इसताशा पवार, पारुल पांडे, सिमरन सोनवानी, बैषनवी सिन्हा, बालक वर्ग में राजीव मरकाम, करण यदु, मानस निर्मलकर,17 वर्ष आयु बालिका वर्ग में लक्ष्मी यादव, एवँ भूमिका बालक वर्ग में रोचन चंद्राकर एवं चन्दन तारक तथा 19 वर्ष आयु बालिका वर्ग में रोजी खान तथा बालक वर्ग में कृष्णा ठाकुर एवं अनुज ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है ।

जिसका आयोजन कवर्धा एवं बेमेतरा जिले में होगा।क्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता गरियाबन्द जिले की टीम मैनेजर संजीव साहू एवं कोच सूरज राव महाड़िक थे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन होने पर खिलाड़ियों को संजीव साहू, सूरज राव महाड़िक ,जी डी उपासने, गिरीश शर्मा, सन्दीप सरकार, हरमेश चावड़ा, प्रीत सोनी, रवि यादव, रमन साहू,टिंकू ठाकुर, ललित साहू, कादर अली, होरी यादव, विजय कश्यप, लच्छी यादव, महेन्द कुमार, नारद साहू आदि ने बधाई दी है।