गरियाबंद। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में अब्यवस्थित खड़े वाहनों के चलते लोगो की परेशानी तो बढ़ी है उसके साथ नजदीक के दुकानदारों को काफी परेशानी होने लगी है । ज्ञात हो कि गरियाबंद नगर का बस स्टैंड जहा हर दिन सैकड़ो की तादात में यात्रियों के लिए बस ,मिनीबस और टैक्सिया खड़ी होती है ,वहां खड़े अब्यवस्थित वाहनों से लोगो को चलने में परेशानी तो होती ही है ,वही अब बस स्टेंड में लगे दुकानदारो को भी परेशानी होने लगी है ।
क्योकि ये खड़े वाहनों को ब्यवस्थित तरीके से खड़ा न करके यहां वहां खड़े कर देते है जिसके चलते लोगो को चलने में और दुकान तक पहुचने में काफी परेशानी हो रही है ,साथ ही दुकान तक ग्राहक नही पहुच पाते ,जिससे दुकानदारो की भी चिंता बढ़ने लगी है,जबकि बस स्टैंड को ब्यवस्थित करने के लिए कई बार प्रशासन स्तर पर कार्यवाही किया गया है । लेकिन कुछ दिनों पश्चायत बस स्टैंड में फिर अब्यवथा होने लगता है ।