युवा कांग्रेस के बैनर तले युवाओं ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला

  • युवक कांग्रेश के बैनर तले हुआ आयोजन, शिवम तिवारी ने की अगुवाई
  • सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा, पंकज शर्मा ने मोदी सरकार को कोसा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर कमल विहार युवा कांग्रेस के बैनर तले राष्ट्रीय रोजगार दिवस युवाओं ने मनाया। इस दौरान युवाओं ने ना केवल मोदी का पुतला फूंका बल्कि केंद्र सरकार की नीति के विरोध में जमकर नारे लगाए। युवाओं ने निजी करण बेरोजगारी महंगाई सहित केंद्र सरकार के तमाम असफलताओं को गिनाते हुए जनता का ध्यान आकृष्ट किया। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, मुख्यमंत्री के करीबी अश्विनी कुमार मिश्रा, सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील जांगडे, पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, पूर्व पार्षद वीरेंद्र देवांगन उपस्थित रहे।

दौरान पंकज शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठे वादे करने में माहिर है। पीएम मोदी ने जितने भी वादे किए 15 लाख देने का मामला हो युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का मामला हो देश नहीं बेचने की बात कही हो उसके विपरीत ही कार्य किया है। इससे युवाओं में भारी आक्रोश है आने वाले चुनाव में युवा ही केंद्र की सरकार का तख्तापलट करेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पुतला दहन के दौरान सैकड़ों की संख्या में आवाजाही करने वाले लोग भी शामिल हुए इस दौरान अश्वनी मिश्रा ने कहा कि केंद्र हिंदू मुस्लिम से बाज नहीं आ रही लोगों को आपस में जलाकर वोट की राजनीति और लोगों को गुमराह कर रही है। मुद्दे से भटकाने बीजेपी को अच्छी तरह से आता है इसका जवाब आने वाले समय में देश के नागरिक देंगे।
इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे शिवम तिवारी, अरमान खान, देवेंद्र टंडन, नीरेंद्र दीप, अजय जांगड़े, अमन टंडन, तोषकुमार, हर्ष भारती, जिमितेश भारती, उपेंद्र, हेमराज टंडन, संजू, भारत भूषण कुर्रे, दिनेश, निखिल टंडन, गोलू जांगड़े, सहित कई लोग उपस्थित थे।