सूने मकानों में करता था चोरी, घर से पुलिस को मिला 13 लाख का माल; साथ देने वाला दोस्त भी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के टिकरापारा इलाके की पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों मिलकर सूने मकानों का ताला तोड़कर पिछले कुछ दिनों से चोरियां कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस भी हरकत में आई और 13 लाख के माल के साथ दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस की टीम इनसे दूसरे मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मठपारा में रहने वाली अनुप्रिया उपाध्याय ने अपने घर हुई चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अनुप्रिया ने बताया था कि घर में मेरी मां ज्योति शर्मां थीं, जाे कि नगर निगग में काम करती हैं। मैं भी जॉब के सिलसिले में बाहर गई थी। शाम को मैं लौटी तो देखा कि कमरे के बाहर लगे दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था। ताला नीचे गिरा पड़ा था। आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर और रुपए चोरी हो चुके थे। इस शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस की टीम का हाथ न्यू अरविंद नगर पेंशन बाड़ा कोतवाली निवासी कर्ण सेन्द्रे तक पहुंचा। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि जिस दिन चोरी हुई उस दिन मकान के आस-पास कर्ण को देखा गया था।

कुछ महीने पहले ही कर्ण जेल से छूटा था, वो चोरी के मामले में जेल गया था। पुलिस को इसपर शक हुआ। लगातार इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस के सामने कर्ण की प्लानिंग ज्यादा देर टिक नहीं पाई, उसने बताया कि वो अपने दोस्त अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू के साथ मिलकर चोरियां कर रहा था। दोनों अपने घरों में चोरी का माल छुपाकर रखा था, इसे धीरे-धीरे बाजार में बेचने की तैयारी थी। इनके पास से पुलिस ने 26 तोला सोने के जेवर, 16 तोले चांंदी के जेवर, कुल 13 लाख 50 हजार का माल बरामद किया। इन जेवरातों को अब इनके मालिकों काे लौटाया जाएगा।