गांव-गांव में राजीव मितान क्लब का होगा शीघ्र गठन : अश्विनी

  • इस क्लब के जरिए युवाओं को अच्छी शिक्षा स्वरोजगार और भविष्य गढ़ने कब मिलेगा सुनहरा मौका
  • सीधे जमीनी स्तर तक पहुंचेगा योजना का लाभ

Chhattisgarh Crimes

छुरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 13269 राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मुख्यमंत्री के करीबी सलाहकार अश्विनी कुमार मिश्रा ने कहा कि यह युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह क्लब जहां एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार की ओर प्रेरित करेगा। वही इस ग्रुप के माध्यम से युवा अपनी खेल-प्रतिभा को तराशने का मौका मिलेगा। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 2020 में युवा उत्सव के दौरान की गई घोषणा को आखिरकार मुख्यमंत्री जी ने अपना वादा निभाते हुए इसे पूरा किया है इससे करोड़ों युवाओं के चेहरे पर उत्साह दिख रहा है।

Chhattisgarh Crimes

श्री मिश्रा ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब युवाओं के बीच एक ऐसा सामंजस्य स्थापित करेगा जो उनके ऊंची उड़ानों को पर देगा, उनके सपने को साकार करेगा। इस योजना के तहत जिलों को 19 करोड़ 44 लाख रूपए की राशि जारी की गई। आज जारी जिलों में रायपुर 81.2 5 लाख, रायगढ़ 118.75 लाख, राजनांदगांव 106.25 लाख, बिलासपुर 68.75 लाख, दुर्ग 75 लाख, बस्तर 56. 25 लाख, सरगुजा 62.50 लाख, बलोदा बाजार 93.75 लाख, मुंगेली 43.75 लाख, कोंडागांव 50 लाख, धमतरी 62.50 लाख, महासमुंद 68.75 लाख, गरियाबंद 56.25 लाख, बालोद 81.25 लाख, बेमेतरा 75 लाख, कबीरधाम 62.50 लाख जांजगीर-चांपा 150 लाख, सुकमा 37 लाख, दंतेवाड़ा 56.25 लाख, बीजापुर 43.75 लाख, सूरजपुर 75 लाख, बलरामपुर 68.75 लाख, नारायणपुर 18.75 लाख, कोरिया 75 लाख, कोरबा 62.50 लाख, कांकेर 81. 25 लाख, जसपुर 8125 लाख, गौरेला पेंड्रा मरवाही 31.25 लाख इस तरह कुल 1946.75 लाख रुपए पूरे जिलों को आवंटित किए गए इससे युवाओं को तराशने के लिए युवाओं को इस महान योजना से जोड़ने के लिए पैसों की कमी नहीं आएगी।

इस योजना के माध्यम से युवा सामाजिक सांस्कृतिक खेल सेवा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में बेहतर काम कर सकेंगे। इस क्लब से जोड़ने के लिए हमारे कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता और गांव-गांव में पहले से गठित समितियों सबसे भी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। यह क्लब आने वाले भविष्य में युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए बेहतर माध्यम साबित होगा।

सीएम की दूरगामी सोच का परिणाम

श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की यह दुर्गा में सोच है जिसकी वजह से गांव-गांव में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर उनकी प्रतिभा को तराशने का काम किया जाएगा, इससे सुविधा विहीन गांव के लोगों को युवाओं को खासकर जमीनी स्तर के युवा इससे सीधे लाभान्वित होंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहां की जो योजनाएं युवाओं तक छात्रों तक और जो खेल प्रेमी युवा हैं उन तक नहीं पहुंच पाती इस क्लब के माध्यम से उन तक आसानी से पहुंचेगी।