महासमुंद। बागबाहरा के फुलवारीकला में पति ने शराब पीकर पत्नी पर चरित्र संदेह की बात को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे वह घायल हो गई। डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फुलवारीकला निवासी गायत्री विभार को उसके पति सुरेश कुमार विभार ने दोपहर साढ़े 12 बजे शराब पीकर घर आया और चरित्र संदेह को लेकर कुल्हाड़ी से मार दिया।