महासमुंद। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बसना ब्लाक गठन के साथ युवा व महिला विभाग का गठन प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह के निर्देशानुसार व उपाध्यक्ष कल्याण सिंह, पुर्व विधायक प्रीतम दीवान तथा मध्य क्षेत्र सदस्य मोहित ध्रुव के मार्गदर्शन में महासमुंद ज़िला अध्यक्ष मनोहर ठाकुर द्वारा किया गया है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सर्व आदिवासी समाज बसना ब्लाक के अध्यक्ष पाण्डव नाग तथा युवा प्रभाग अध्यक्ष सोनसाय बरिहा व महिला प्रभाग अध्यक्ष नमिता ठाकुर को बनाया गया है, वहीं संरक्षक भोल सिंह सिदार, बरतराम नागेश, ऊदल सिंह पोर्ते को बनाया गया है।
ज़िला अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बसना विकास खंड की कार्यकारणी सूची जारी किया है जिसमे अध्यक्ष पाण्डव नाग, उपाध्यक्ष महेश सोम, फगुलाल बरिहा, श्रीमती सुशीला मलिक, कोषाध्यक्ष चैनसिंग ठाकुर, सचिव परमानंद नाग, सहसचिव गिरिजा प्रसाद नेरोजी, शनिराम नेताम, श्रीमती चंद्रमती नेताम तथा कार्यकारणी में सदस्य के रुप में श्रीमती संजू नेताम, श्रीमती ललिता मलिक, श्रीमती नमिता ठाकुर, दिरिप मलिक, महेश सिदार, ठाकुर सिंग, नंदलाल भोई, सुशील दीवान, हेतुलाल गहिर, बलराम भोई, मंगतराम, परमेश्वर, आलेख वर्गे को शामिल किया है।
इसी तरह समाज के बसना ब्लाक युवा प्रभाग कार्यकारणी में अध्यक्ष सोनसाय बरिहा, तीन उपाध्यक्ष बनवारी जगत, सुशील बरिहा, देवानंद नाग, कोषाध्यक्ष लंबोदर मलिक, सचिव राजेश सिदार, तीन सहसचिव चंदन सिदार, आलेख वर्गे, सुभाष बंधु तथा कार्यकारणी में सदस्य के रुप में वीरेंद्र सिदार, कर्मुप्रसाद सिदार, रेशम लाल गहिर, राधेश्याम जगत, उत्तम भोई, जयनंद सिदार, कैलाश कश्यप, गोरेलाल सिदार, अलेख सिदार, अमृत लाल कश्यप, कुसुम बरिहा, तपशिव सिदार, चिंता पारेश्वर, किशोर बरिहा, आर्थीलाल पारेश्वर, सफेद सिंग नाग दीवान सिंग, केशव प्रसाद, धनिश सिदार को शामिल किया गया है। वही महिला प्रभाग में ब्लाक अध्यक्ष नमिता ठाकुर, उपाध्यक्ष सुशीला मलिक यशोदा सिदार, सचिव चंदरमती नेताम को बनाया गया है।