भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मिलने जेल पहुंचे भाजपा नेता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पादरी से थाने में पिटाई के मामले में गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वरिष्ठ भाजपा नेता केंद्रीय जेल पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी सहित अन्य नेता मौजूद थे.

मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर पहले जमानती फिर गैर जमानती धाराएं लगाई गई हैं. सरकार किसी के दबाव में काम कर रही है. धर्मांतरण को लेकर समाज और परिवार में अलगाव पनप रहा है. हम धर्मांतरण के खिलाफ पुरजोर आंदोलन चलाएंगे.

जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हम अपने साथियों से मिलने पहुंचे थे, धर्मांतरण का विरोध करते हुए वे जेल चले गए हैं. इस संबंध में आज भाजपा की शहर जिले की बैठक बुलाई गई है, साथियों की रिहाई के साथ दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर भाजपा नेता 21 सितंबर को सभी थानों में गिरफ्तारी देंगे. जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक थानों में बैठे रहेंगे.