शीतल बंसल छूरा की एसडीएम नियुक्त

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल छूरा की नई एसडीएम नियुक्त की गई है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की है। वे फिलहाल गरियाबंद जनपद सीईओ के पद पर तैनात है।

बतादे कि अंकिता सोम के तबादले के बाद छूरा एसडीएम का पद रिक्त हो गया था। अब शीतल बंसल इस पद पर आसीन होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।