आखिरकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर में लगाया हैंडपंप

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत शोभा के आश्रित ग्राम करेली के झाँकर पारा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा मई-जून के आसपास मोहल्वासियों के परेशानियों को देखते हुए पीने के पानी के लिए बोर खनन किया गया लेकिन उसमें हैंडपंप नहीं लगाये जाने के कारण खास करके महिलाओं को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा था।

इस ज्वलंत समस्या को छत्तीसगढ़ क्राइम ने प्रमुखता के साथ उठाते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का गजब कारनामा ग्रामीणों का प्यास बुझाने बोर तो खोद दिया पर हैंडपंप लगाना भूल गए शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसका असर देखने को मिला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिक एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा गांव पहुंचकर उस बोर में हैंड पंप लगा दिया गया। जिससे मोहल्ले वासियों को पानी की किल्लत से निजात मिल गई साथ ही महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिला।

Chhattisgarh Crimes