क्रिकेट मैच के दौरान चली गोली, मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

अमलेश्वर। अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंदर सांकरा में क्रिकेट मैच के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। जहाँ रायपुर के टाटीबंध से क्रिकेट मैच खेलने गए अधेड़ व्यक्तियों ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की। पुलिस ने सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंध से कुछ लोग क्रिकेट मैच खेलने अमलेश्वर के सांकरा के मैदान में क्रिकेट मैच खेलने गए थे। जहाँ 2 टीमों में मैच के दौरान खिलाड़ी के आउट होने पर वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों में से कुछ लोगों ने अपनी फॉर्चूनर कार में रखे पिस्टल से गोली चला दी ,जिसके वजह से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया।

अमलेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करते हुए अपराधियों को हिरासत में लेकर धारा 325 ,27 (ए ),आर्म्स एक्ट धारा 30 के तहत अपराध कायम कर लिया है।