नेशनल हाईवे पर कार और ट्रेलर के बीच टक्कर, किसी प्रकार की जनहानि नहीं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज शाम नेशनल हाईवे 53 पर कार और ट्रेलर के बीच जबर्दस्त टक्कर हों गई, हालाकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुईं हैं पर घटना को जिसने भी देखा सहमे बिना रह नहीं सका। घटना के बाद हाइवे कुछ देर के लिए जाम हो गया था बाद में पुलिस के आने के बाद हाइवे के जाम को क्लियर किया गया।

Chhattisgarh Crimes

बताया जाता है कि ट्रेलर जिसका नंबर MH 04 HD 2766 तथा कार क्रमाक सीजी 07CD 2488 दोनों टाटीबंध की तरफ़ से आ रही थी और संतोषी नगर के पास दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई जिससे कार पल्ट गई और कार के परखच्चे उड़ गए । इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुईं हैं। यह दुर्घटना कैसे हुई यह कोई ठीक से बता नहीं पा रहा था, बहरहाल मामले की जांच टिकरापारा पुलिस कर रही है, कार कबीर नगर निवासी मिथलेश कुमार की बताई जा रही है।

Chhattisgarh Crimes