प्रेम सोनवानी बने कांग्रेस शहर अध्यक्ष

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नगर अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेम सोनवानी को नियुक्ति पत्र दिया गया । नरेंद्र सोनवानी कांग्रेस पार्टी के समर्पित कर्मठ युवा नेता के रूप में जाने जाते है। प्रदेश नेतृत्व संगठन मंत्री के द्वारा जारी एक नियुक्ति पत्र में प्रदेश के 8 ब्लाक में नए अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है जिसमे गरियाबंद शहर अध्यक्ष के लिए प्रेम सोनवानी को दायित्व दिया गया। इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं व नगर के लोगो मे हर्ष का माहौल है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि प्रेम एक योग्य और पार्टी के प्रति समर्पित युवा नेता है जिन्हें उनकी योग्यता के आधार पर यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है।प्रेम की नियुक्ति से पार्टी संगठन को लाभ होगा ज्यादा से ज्यादा युवा और जुड़ेंगे वही नगर की जनता भी इस नियुक्ति से प्रसन्न है और नागरिकों द्वारा प्रेम सोनवानी को लगातार बधाई दिया जा रहा है।अपनी नियुक्ति को लेकर प्रेम सोनवानी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है मैं पहले भी पार्टी के एक वफादार कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था अब जिम्मेदारी मिलने से और भी लगन मेहनत से कार्य करूंगा।

पार्टी के रीति नीति सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंच जाऊंगा।मेरा लक्ष्य रहेगा कि और भी अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ सकूं प्रदेश नेतृत्व के जो मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उसमे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।अपनी नियुक्ति पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज,नरेंद्र देवांगन,हरमेश चौड़ा,केसु सिन्हा,अमित मेरी , दिलीप सिन्हा,ओम राठौर,देवा मरकाम,मुकेश रामटेके,वीरेंद्र सेन ,संदीप सरकार कुलदीप त्रिपाठी,अमृत पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का मैं हृदय से आभारी हूं