मामला सरस्वती नगर थाना अंतर्गत कोटा कालोनी का
रायपुर। राजधानी में पुलिस के हर प्रयास के बाद भी चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं, बीती रात बर्थ डे पार्टी से वापस आ रहें युवकों पर आदतन अपराधी किस्म के युवकों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन युवक घायल हुए हैं जिसमें एक के हालात गंभीर बताई जा रही हैं।
इस संबंध में सरस्वती नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात प्रार्थी शिवम सिंग (22) पिता आशीष सिंग निवासी कोटा कालोनी अपने दो दोस्त भूपेंद्र धृतलहरे व अजय यादव के साथ अपने एक दोस्त का बर्थ डे मनाकर वापस आ रहें थे तभी कोटा कालोनी स्थित पानी टंकी के पास कोटा कालोनी निवासी सचिन गौतम अपने एक अन्य साथी हीरापुर निवासी नितेश उर्फ शूटर गोंड के साथ पहले से खड़े हुए थे। जैसे ही शिवम अपने दोस्तों के साथ वहा पहुंचा तो सचिन ने भूपेंद्र को जाती सूचक गाली गलौज किया इस बात पर वाद विवाद बड़ गया और देखते ही देखते सचिन ने अपने दोस्त नितेश उर्फ शूटर के साथ मिलकर शिवम, भूपेंद्र और अजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस घटना में शिवम, भूपेंद्र तथा अजय घायल हो गए जिसमें अजय यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे एम्स में भर्ती किया गया है। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी सचिन गौतम, नितेश उर्फ शूटर गोंड को धारा 294,323,506,34 के तहत: गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अभी मामले की विवेचना चल रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और धारा आरोपियों के खिलाफ़ जुड़ सकता है। इधर इस घटना के बाद से कोटा कालोनीवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं उनका कहना है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ़ शख्त शख्त कार्यवाही पुलिस को करना चाहिए ताकि ऐसे आरोपियों पर लगाम लगाया जा सके।
छत्तीसगढ़ क्राइम्स से चर्चा करते हुए इस घटना में घायल शिवम के पिता आशीष सिंग का कहना है कि पुलिस ने वर्तमान में आरोपियों के खिलाफ़ जो धारा लगाई है उससे ऐसा लगता है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ़ चाकूबाजी की घटना के तहत मामला दर्ज करने की मंशा में नहीं हैं तभी तो मामूली धारा लगा कर आरोपियों को गिरफतार करना बता रही हैं।