
दुर्ग। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये दुर्ग पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे चार को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गये सभी आरोपी दुर्ग के रहने वाले है। दरअसल आज दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि, सब्जी की खली कैरेट में गांजे तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद एसएसपी बद्री प्रसाद मीणा ने कार्रवाई के निर्देश दिये।
एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में पुसिल ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद संदिग्ध बोलेरो वाहन को चौंकी अंजोरा के राजनांदगांव रोड रसमड़ा के पास रूकवाया गया।
वाहन की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के सात कैरेट में करीब 51 किलों गांजा जब्त किया गया। साथ ही वाहन को जब्त करते हुये बादल सिंह, दीपक साहू, अमित सिंह और षगीर अहमद को गिरफतार किया है। पकड़े गये माल की कीमत चार लाख से उपर बताई जा रही है।