रायपुर. दिवाली का पर्व आज कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन पूरे देश में मनाया जा रहा है. मान्यता है कि आज के दिन भगवान राम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. अपने प्रभु राम, माता सीता और प्रभु लक्ष्मण के अयोध्या वापसी की खुशी में लोगों ने चारों तरफ दीप जलाकर उनका स्वागत किया था.
मान्याताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान कृष्ण ने भी नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुख और समृद्धि का वरदान देती हैं.
Indo-Tibetan Border Police jawans celebrating #Deepawali in Kondagaon, #Chhattisgarh@ITBP_official #Diwali pic.twitter.com/DPbiToAI0f
— DD News (@DDNewslive) November 4, 2021
#Himveers celebrating #Deepavali2021 at 13 K feet at a BOP in Sikkim.#Diwali
Happy #Deepavali pic.twitter.com/y31wKnwSWq— ITBP (@ITBP_official) November 4, 2021