मामूली विवाद पर चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। थाना डीडी नगर के सतनामी पारा रायपुर क्षेत्र के पास दो नवयुवक ताराचंद्र ध्रुव एवं हर्ष लहरी आपस में मस्ती मजाक में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी नवयुवक भक्का उर्फ राजेंद्र लहरी वहां आया और उसके द्वारा विवाद कर ताराचंद्र ध्रुव को चाकू से पेट पर वार किया गया।

जिस पर ताराचंद्र वहीं घायल हो गया तथा उसे तत्काल उपचारार्थ मेकाहारा में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार जारी है प्रकरण में पीड़ित पक्ष द्वारा तत्काल थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक योगिता खापर्डे के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी भक्का उर्फ राजेंद्र लहरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी

भक्का उर्फ राज उर्फ कुलेश्वर घृतलहरे पिता रविशंकर धृत लहरें उम्र 23 साल निवासी सतनामी पारा रायपुर।