दुर्ग। कवर्धा में बीते दिनों हुई घटना में युवकों की गिरफ्तारी के विरोध और उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर दुर्ग जिले में जबर्दस्त प्रदर्शन हुए। दुर्ग में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व सर्व हिंदू समाज ने मंगलवार व बुधवार को ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, महाराजा चौक, सिकोलाभाटा, चंडी मंदिर चौक, पुलगांव चौक में प्रदर्शन किया। केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला जलाकर शासन से उनकी बर्खास्तगी की मांग की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से छीना-झपटी भी हुई। विहिप के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा और बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने नेतृत्व में किया। इस दौरान प्रमुख रुप से ललित चंद्राकर, नितेश साहू, राकेश शिंदे , अपूर्व सिंह, रघवीर साहु, बंटी पवार, मयंक उमरे, रवि भारती, कुशल तिवारी, सचिन पाटने, पप्पू मानिकपुरी, कमल साव, आकाश साहू, शंकर चौहान, विनय यादव, दुर्वासा मेश्राम, लक्ष्मण यादव, कुलेश्वर यादव, उमेश रजक, गौरव साहु, के के वर्मा, अनिल सोनी, अनूप सिंह, कोमल यदुवंशी, सहित भाजपा, विहिप, बजरंग दल आदि के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।