रायपुर के खारून तट पर उमड़े श्रद्धालु, सूर्य भगवान का किया पूजन; 4 दिनी छठ पर्व संपन्न

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ छत्तीसगढ़ के कई शहरों-गांवों में धूमधाम से मनाया गया। रायपुर के घाटों पर एक दिन पहले बुधवार शाम को व्रती महिलाओं ने अस्तचलागामी सूर्य का पूजन किया। इसके बाद तमाम श्रद्धालु रात भर घाट पर ही भगवान भास्कर के उदय होने की प्रतीक्षा करते रहे।

गुरुवार सुबह सूर्य भगवान की पहली किरण के साथ ही नदियों-तालाबों में पानी में खड़े होकर महिलाओं ने पूजन किया और अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ माता और सूर्य देव की महिमा के गीत गाए गए। इसके साथ ही चार दिनी छठ पर्व का समापन हो गया।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes