
गरियाबंद। आज शाम 4बजे हुए बेमौसम बारिश से दर्रीपारा मार्ग मे पड़ने वाले बस्ती जैतपूरी के नाले मे अचानक बाढ़ आ गई, जिससे लोगो को आवागमन की समस्या आ खड़ी हुई। वही बेमौसम बारिश से खड़ी फसलो के साथ खेतो मे कटी फसलो को नुकसान हो रहा है किसान बेमौसम बारिश से खेतो मे फसल की क्षति की नुकसानी झेल रहे।