रायपुर। पीएचक्यू में डीजीपी अशोक जुनेजा ने अपनी टीम खड़ी करनी शुरु कर दी है। जैसा कि तय था परंपरानुरुप सीनियर होने की वजह से स्पेशल डीजी आर के विज पीएचक्यू में नहीं रह पाएँगे इसलिए वे संचालक लोक अभियोजन और संचालक फ़ॉरेंसिंक बनाए गए है। वहीं प्रदीप गुप्ता, संजीव शुक्ला की पुलिस मुख्यालय में वापसी हो गई है।