रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशस्तरी पंचायत राज सम्मेलन का आयोजन 19 नवंबर को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में किया गया है, उक्त आयोजन को सफल बनाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया है।
उक्त समिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री अमरजीत चावला, कन्हैया अग्रवाल, अध्यक्ष शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी गिरीश दूबे, अध्यक्ष रायपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी उधोराम वर्मा एवं इंका नेता महमूद अली को शामिल किया गया है। उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा दी गई है।