ट्यूशन छात्र की मौत, कार चालक की लापरवाही से आया DSP की गाड़ी की चपेट में

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। कार चालक की लापरवाही से छात्र की मौत हो गई. दरअसल एक मासूम बच्चा जिसका नाम लव मोदी है वह ट्यूशन से घर लौट रहा था। सड़क किनारे खड़ी कार जिसके बग़ल से लव बेहद आसानी से निकल जाता, उसके ड्रायवर ने बग़ैर व्यू मिरर देखे कार का गेट खोला, और लव टकरा कर सायकल समेत सड़क पर जा गिरा, जिस वक्त वह गिरा उसी वक्त वहाँ से गुजर रही बुलेरो की चपेट में आ गया। लव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें, जिस गाड़ी से मासूम की जान गई वो गाड़ी आर्म फोर्स के DSP की है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.