कार्तिक पूर्णिमा महापर्व पर पुर्ण ईशर-गवरा एवं बड़ादेव का पूजा संपन्न

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के संयुक्त तत्वाधान में पुर्ण ईशर-गवरा एवं बड़ादेव महापूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समाज द्वारा इस कार्यक्रम को मनाने के पीछे समाज को संगठित करते हुए अपने धर्म संस्कृति समाज को व्यवस्थित करते हुए संरक्षित करना है। सामाजिक, शैक्षणिक ,आर्थिक रूप से संपन्न बनाते हुए आने वाले युवा पीढ़ियों को अपने धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।

Chhattisgarh Crimes

गोंडी संस्कृति के अनुसार ईशर राजा एवं गावरा माता के विवाह का पर्व है, जिसमें विवाह के संपूर्ण दस्तूर, विधि-विधान किया जाता है। इस कार्यक्रम को मनाने के पीछे अपने पूर्वजों के द्वारा बताए गए परंपरा नेंग-दस्तूर को संजोये रखना भी है।

उपरोक्त आयोजन में मुख्यअतिथि के रुप में तिरुमाय-दुलेश्वरी सिदार उपस्थित रही, साथ ही बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक तिरुमाल-डमरुधर पुजारी , पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव तिरुमाल-गोवर्धन मांझी के आलावा लोकश्वरी नेताम,संजय नेताम वेदमती दरियो, नरेन्द्र कुमार ध्रुव,लालिमा ठाकुर,गैन्दी ठाकुर,भूपेंद्र ध्रुव, संतोष ध्रुव,बजरंग मांझी, नोकचन्द ध्रुव,भेजीपदर (संरक्षक) दुष्यंत कुमार नेताम, भेजीपदर (जिलाध्यक्ष) भागीरथी नागेश,गोलामाल, (उपाध्यक्ष) परमानंद ध्रुव पोड़, (कोषाध्यक्ष) लंबोदर ध्रुव, चिचिया (सचिव), रूपेंद्र ध्रुव, आलेखुठा, (सहसचिव,) पूरणमल नेताम,भैरा (संरक्षण) शंकर ध्रुव कोड़ोहरदी (जिलाध्यक्ष), युवराज मंडावी गोलमाल, (उपाध्यक्ष), उमाशंकर नेताम, चलनापदर (कोषाध्यक्ष), मनोज मरकाम मजरकट्टा (सचिव), ब्लॉक पदाधिकारी देवभोग ब्लॉक-दिगंबर मरकाम, सेनमुड़ा (अध्यक्ष), मैनपुर ब्लॉक-कालूराम ध्रुव मदांगमुड़ा(अध्यक्ष), गरियाबंद ब्लॉक-श्रवण छेदैया, बम्हनी (अध्यक्ष), छुरा ब्लॉक-जगेश्वर ध्रुव ,मड़ेली (अध्यक्ष), फिंगेश्वर ब्लॉक-खिलावन ध्रुव भैसातरा (अध्यक्ष) आसपास जिला सहित हजारों के संख्या में लोग मौजूद थे।

Chhattisgarh Crimes