नशे में ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने वाला पंचायत सचिव निलंबित

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। सीईओ एस आलोक ने पंचायत सचिव बीरेंद्र नायक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक जनपद पंचायत में पंचायत सचिव को अटैच कर दिया गया है।

दरअसल लगातार शिकायत मिल रही थी कि लखनपुर गांव में पदस्थ पंचायत सचिव दिनदहाड़े शराब के नशे में धुत होकर दफ्तर पहुंचता है। वह इस कदर नशे में है कि जरुरी कामों को दरकिनार कर दफ्तर में पैर पसारकर सो जाता है।

पंचायत से संबंधित कामों को लेकर जब गांव के लोग पंचायत सचिव के दफ्तर पहुंचते हैं, तो वह भद्दी गालियों का प्रयोग करता है। जिसकी हरकतों को ग्रामीणों ने ही अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। इसके बाद शिकायत जिला पंचायत सीईओ एस आलोक और महासमुंद जिला कलेक्टर से की गई थी।