रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छग स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. और 26 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में आज कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
केंद्र ने दिए सख्ती के निर्देश, राज्यों से टेस्ट बढ़ाने को कहा
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में बने चिंता के माहौल का असर देश में भी देखने को मिल रहा है। रविवार को केंद्र सरकार ने राज्यों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के इफेक्ट के खिलाफ अभी से तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है। इसके लिए पर्याप्त सख्ती बरतने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती से क्वारैंटाइन और आइसोलेशन लागू करें। साथ ही सभी को तत्काल RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने और एक्टिव सर्विलांस शुरू कराने का आदेश दिया गया है।