कोरोना काल में आंगनबाड़ी केंद्र खोलना उचित नहीं : युमेन्द्र कश्यप

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद के जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कल से पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

श्री कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया,कि वर्तमान स्थिति नाजुक है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले तीव्रता से बढ़ रही है। और वर्तमान में स्कूल, कॉलेज सब बंद है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र को खोल रही है। यह छोटे-छोटे बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ हो सकता हैं। प्रदेश की हालत और भी बिगड़ सकती है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा फिलहाल पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोलनी चाहिए।