गरियाबंद। थाना देवभाेग से एक ख़बर निकल कर सामने आई हैं। देवभाग पुलिस ने एक ऐसे यूवक को गिरफ्तार किया है जो पिछले 11 माह से एक नाबालिक को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करते आ रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता प्रार्थिया ने थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने गांव के ईश्वर यादव को जानती पहचानती है जो उसे मिलने पर बोलता रहता था कि मैं तुमको पसंद करता हूँ शादी कर पत्नी बनाकर रखुगा कि माह फरवरी 2021 में ईश्वर यादव ने प्रार्थिया के घर के पीछे बाड़ी में मिलने आया और बोला कि मै तुमको पसंद करता हूँ शादी कर पत्नि कर रखुगा कहकर उसे बहला फुसलाकर नाबालिक जानते हुये प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। वह 30 नवंबर की सुबह करीबन 04.00 बजे ईश्वर यादव से मिलने उसके घर गई थी तब ईश्वर यादव उसके घर में प्रार्थियों को घर में अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया ।
प्रार्थियां के रिपोर्ट पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 345 / 2021 धारा 363 , 366 , 376 ( 3 ) भादवि व 4 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के आरोपी ईश्वर यादव पिता पुरुन यादव उम्र 23 वर्ष थाना देवभोग जिला गरियाबंद के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पायें जाने के बाद आज गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई . तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल , प्रधान आरक्षक राजेश बघेल , विजय मिश्रा , आरक्षक भरत सेन , महिला आरक्षक केवरा साहू व सहायक आरक्षक डगरेश्वर बघेल की सराहनीय भुमिका रही ।