बिलासपुर। ऑनलाईन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट में चल रहे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हुए आरोपियों ने पुराने स्मार्ट के आईईएमआई नम्बर में हेराफेरी कर फ्लिपकार्ट को लाखों की चपत लगा दी तकरीबन 25 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े है ऑनलाइन धोखाधड़ी के ईजाद होते नए तरीके से आमजन को सतर्क रहने की सलाह देते हुए डी.आई.जी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा ने सैमसंग व फ्लिपकार्ट से डिलीवर होने वाले 50 लाख के 200 स्मार्ट फोन को होल्ड करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से नए पुराने मिलाकर 150 स्मार्ट फोन सहित 25 लाख का मशरूका जब्त किया गया है ।
बिलासागुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए डी.आई.जी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा ने बताया कि 2.12.2021 को प्रार्थी रौशन खान जो कि फ्लिपकार्ट की लाजिस्टिक कंपनी विली रतनपुर ओ.डी.एच (out soursing delivery hub ) में हब इंचार्ज के पद पर मारूती शो रूम के बगल मोपका में कार्यरत है, ने थाना सरकंडा में प्राथमिकी दर्ज कराया जिसमें यह बताया गया कि ऑनलाइन शापिंग साइट कंपनी फ्लिपकार्ट में एक्सचेंज आफर चल रहा है जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने सामान या मोबाईल इत्यादि को आफर के तहत बदल कर नए सामान या मोबाइल प्राप्त कर सकते है तथा उस योजना का लाभ ले सकते हैं। कंपनी द्वारा ग्राहकें से ऑनलाईन मोबाइल का माडल तथा IMEI पूछकर मूल्य का निर्धारण किया जाता है जिसके एवज में नए मोबाइल फोन को कम कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध या प्रदाय किया जाता है।
कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा पुराने मोबाइल का IMEI मिलान कर मोबाइल को एक्सचेंज किया जाता था। उस दौरान ज्ञात हुआ कि इस आफर के तहत अधिकतर मोबाइल चकरभाटा एवं पुराने बस स्टैंड बिलासपुर क्षेत्र और रायपुर भिलाई में अलग-अलग नाम पते एवं माबाइल नंबर पर डिलिवर हुए हैं। इस प्रकार लगभग 100 से अधिक मोबाइल फोन डिलीवर हुए है, तथा कंपनी को प्रेषित मोबाइल के IMEI गलत है एवं उनके माडल में भी भिन्नता है। तथा कंपनी के साथ लाखों रूप्ये की धोखाधड़ी इस एक्सचेंज आफर के तहत की जा रही है।
सायबर अपराध की इस नवीनतम विधा की गंभीरता के मद्देनजर डी.आई.जी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा(भा.पु.से.) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप् नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल बिलासपुर को आवश्यक तकनीकी जांच कर तथा साक्ष्य एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जांच के दौरान सायबर एक्सपर्ट निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में फ्लिपकार्ट से आवश्यक संपर्क स्थापित कर सर्वप्रथम इस ऑफर पर तत्काल रोक लगाते हुए संदिग्ध पतों पर आगामी डिलीवरी को होल्ड कराया जाकर अग्रिम जांच शुरू की गई जिसके तहत आवश्यक तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर एक्सचेंज करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई जिससे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए तत्पश्चात गिरोह के मास्टर माइण्ड दुर्गेश वर्मा एवम अजय दावड़ा को उसके सहयोगियों के साथ धर दबोचा गया।
सरकण्डा पुुुलिस ने आरोपी अजय दावड़ा पिता कन्हैया लाल दावड़ा उम्र 33 वर्ष साकिन सिंधी कोलानी मुंगेली , दुर्गेश कुमार वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 31 साल पता पथरिया जिला मुगेली , अनमोल सोनकर पिता जवाहर सोनकर उम्र 33 साल साकिन दाउपारा मुंगेली , प्रमोद पाण्डेकर पिता निर्मल पाण्डेकर उम्र 23 साल साकिन दाउपारा मुंगेली को हिरासत में लिया है आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप 02 नग, नया मोबाइल 80 नग, पुराना मोबाइल 72 नग, फ्लिप कवर 25 नग, मोबाइल चार्जर 01 नग, सिम कार्ड 09 नग तथा 01 नग साफ्टवेयर octa plus drive बरामद किया गया है ।