जे आर ठाकुर ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले के मिलनसार पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर का स्थानांतरण बिलासपुर किया गया है,जहां वे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के पद भार सम्हालेंगी वही उनके स्थान पर गरियाबंद में नवपदस्थ जे आर ठाकुर ने आज शाम गरियाबंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया । इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा बिगुल बजाकर गुलदस्ता भेट करते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।वही गरियाबंद से बिलासपुर गई पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को जिला गरियाबंद जिले से काफी बड़ा जिला बिलासपुर दिया गया है।

गरियाबंद एसपी पारुल माथुर ने बहुत कम समय मे क्षेत्र के लोगो के बीच अच्छा समन्वय बना लिया था अपनी हसमुख व मिलनसार के नाम से जाने जाती थी ।पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर हर वर्ग की बात सुनती थीऔर लोगो की समस्याओं का निराकरण भी करती थी। हालांकि गरियाबंद जिले में उनका कार्यकाल बहुत कम समय का रहा लेकिन इस कम समय मे उन्होंने जिले के लोगो के बीच अच्छा सम्बन्ध स्थापित कर लिया था। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर की जगह जे आर ठाकुर गरियाबंद जिले के नये पुलिस अधीक्षक का आगमन शनिवार को हुआ।उनके स्वागत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर,एसडीपीओ संजय ध्रुव, आरआई उमेश राय गरियाबंद सिटीकोतवाली प्रभारी सत्येन श्याम , पाण्डुका थाना प्रभारी बसंत बघेल मैनपुर थाना प्रभारी बैस के साथ पुलिस अधिकरी मौजूद रहे।