ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना से राहत, बीते 24 घंटे में 8306 नए मामले, एक्टिव केस 98416 ही बचे

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन को खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वायरस के मामलों में मामूली राहत देखी गई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,306 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि बीते दिन की तुलना में करीब 6 फीसदी कम है।

इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। अभी भारत में कोरोना के 98,416 सक्रिय मरीज हैं, जो कि पिछले 552 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 8834 मरीज ठीक हुए हैं।