नया रायपुर में पुलिस परिवार ने रास्ता रोका, मंत्रालय, पीएचक्यू के अफसर भी फंसे, पुलिस ने गांव से डायवर्ट किया ट्रैफिक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नया रायपुर में पुलिस परिवार ने विभिन्न मांगों को लेकर नया रायपुर में मंत्रालय, पीएचक्यू और इंद्रावती भवन जाने का रास्ता रोक दिया है। बताते हैं, 100 से अधिक पुलिस परिवार सड़क पर बैठ गया ह। इनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग शामिल हैं।

एयरपोर्ट चौक से आगे चीचा चौक जहां से नया रायपुर के मंत्रालय, पीएचक्यू समेत विभिन्न कार्यालय हैं, वहां आफिस जाने के समय पर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। तब तक मंत्रालय, पीएचक्यू के शीर्षस्थ अधिकारियों की गाड़ियां वहां पहंुच गई थी। अफसरों को फंसा देख पुलिस ने गांव होकर रास्ता बनाया।

कुछ सीनियर अधिकारियों को पुलिस ने अभी-अभी पायलटिंग करके मंत्रालय और पीएचक्यू पहुंचाई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिवारों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। कल भी पीएचक्यू का घेराव करने जा रहे पुलिस परिवारों को पुलिस ने भगा दिया था।