भाजपा ने कहा, एलईडी के जमाने में लालटेन युग में ले जा रहे सीएम बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना चाहती है, इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव करा रही है। एलईडी के जमाने में भूपेश सरकार लालटेन के युग में ले जा रही है। शहरी विकास को लेकर नितिन ने कहा कि भाजपा सरकार में निकायों की ग्रोथ 12 फीसद थी, लेकिन कांग्रेस सरकार सभी निकायों में फिसड्डी साबित हो रही है।

नगरीय निकाय मंत्री डा. शिव डहरिया पर आरोप लगाते हुए नितिन ने कहा कि वे सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम कर रहे हैं। गरीबों का आशियाना छीनकर खुद का महल बना रहे हैं। भाजपा ने जहां नया रायपुर जैसा एक नया नगर बसा दिया, वहीं कांग्रेस सड़कों की मरम्मत तक नहीं कर पा रही है। तीन वर्ष में एक्सप्रेस-वे की मरम्मत तक नहीं कर पाई, जबकि इससे काफी कम समय में भाजपा ने प्रोजेक्ट पूरा कर दिया था। इस चुनाव के साथ ही कांग्रेस की शहरी सत्ता से निकाला शुरू हो जाएगा, जो अंतत: प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने तक कायम रहेगा।

भाजपा की गुटबाजी पर नितिन ने कहा कि सभी नेता एकजुट होकर चुनाव में जुटे हैं। चुनाव में छोटे-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं, यह चुनाव उदाहरण बनेगा। त्रिपुरा निकाय चुनाव जैसा उत्साह छत्तीसगढ़ के इस चुनाव में दिख रहा है। परिणाम भी वैसा ही भाजपा के पक्ष में आने की उम्मीद है। कांग्रेस सरकार लोगों को साफ पानी तक मुहैया करा पाने नें नकारा साबित हुई। अमृत मिशन में भी फिसड्डी रहा। प्रदेशभर में 2,200 स्थान आज भी ऐसे हैं, जहां स्वच्छ जल देने का काम शुरू नहीं हुआ है। 3,300 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार और कांग्रेस शासित नगरीय निकायों के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि निकम्मे बनकर बैठे रहे।

कांग्रेस को याद दिलाया चुनावी वादा

नितिन नबीन ने कहा कि पिछले नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने संपत्ति कर आधा करने का वादा किया था। लेकिन तीन साल में किसी भी नगरीय निकाय में संपत्ति कर आधा नहीं किया। कांग्रेस ने शहरी क्षेत्र में आवासहीन परिवारों को दो कमरों का मकान देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ। कोर्पोरेट टैक्स माफ नहीं हुआ। संपत्ति कर आधा नहीं हुआ है। आंगनवाड़ी की हजारों महिलाओं का निवाला छीनकर कमीशन के चक्कर में बाहर के व्यापारियों को मिड डे मील का काम दे दिया गया। युवाओं को दस लाख रोजगार का वादा कर उनका रोजगार छीन लिया गया।