सरस्वती नगर इलाके में 6001 रु नकदी के साथ 2 सटोरिए गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस ने सरस्वती नगर इलाके में सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. जिस पर दबिश देकर पुलिस ने महंत तालाब के पास बसंत बघेल पिता नैनदास और कैलाश सारथी पिता राजेश को गिरफ्तार किया है. वही सटोरियों के कब्जे से 6001 रु जप्त किया गया है. और सटोरियों के खिलाफ अप क्र 205/21 धारा 4(क) जुआ ऐक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.