बीरगांव नगर निगम चुनाव में कांग्रेस 19 वार्डों में जीती, भाजपा 10 और JCCJ 6 वार्डों में विजयी; अब तक किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं

5 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के बीरगांव नगर निगम में अभी तक आ रहे रुझान से लग रहा है कि कांग्रेस का बहुमत होगा। अभी तक कांग्रेस ने 19 वार्डों में जीत हासिल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 10 वार्डों में और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों ने 6 वार्डों में जीत हासिल की है। 5 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। यहां अब तक आए परिणामों में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। इस नगर निगम कुल 40 वार्ड हैं।

‌वहीं चुनाव के पहले और मतगणना के दिन चर्चा में रहे गाजीनगर इलाके के वार्ड 28 और 29 में भी कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस के रियाज और इकराम दोनों सीटों पर जीतने में कामयाब रहे हैं। यह वही गाजीनगर है, जहां के एक मकान में बोगस वोटर होने की शिकायत बीजेपी ने प्रशासन से की थी। मतदान के दिन भी इस इलाके में बीजेपी के 2 विधायकों ने मोर्चेबंदी कर दी थी।

जैसे-जैसे परिणाम घोषित हो रहे हैं। वैसे-वैसे मतगणना स्थल से कोई खुशी मनाकर लौट रहा है तो कोई दुखी है। ऐसा ही हुआ वार्ड 33 में, जब निर्दलीय प्रत्याशी पुन्नी साहू के हार की खबर आई। यह खबर सुनते ही पुन्नी साहू का पति बेहोश हो गया। वह जमीन पर ही पड़ा रहा। पुन्नी साहू के पति ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। आरोपी के बाद अब इस सीट में रिकाउंटिंग हो रही है। इसके अलावा वार्ड नंबर 11 में भी फिर रिकाउंटिंग की जा रही है।