मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्रिसमस के अवसर पर सेंट पॉल केथेड्रल की प्रार्थना में हुए शामिल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्रिसमस के अवसर पर राजधानी के सेन्ट पॉल केथेड्रल पहुंचकर प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, साथ ही केक काटकर उत्सव में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केथेड्रल में पहुंचने पर नवनिर्वाचित बिशप अजय जेम्स ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, विधायक रेणु जोगी, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व विधायक अमित जोगी सहित मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

केथेड्रल में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता और सद्भाव का जो संदेश दिया है, उसे हम सबको मानने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आज से शुरू हो रही धर्म संसद के लिए उन्हें भी निमंत्रण मिला है.