थाने से 100 मीटर की दूरी पर तमंचे की धौंस दे रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने महज 22 साल के गन डीलर को गिरफ्तार किया है। युवक मूलत: बिहार का रहने वाला है। रायपुर की सड़क में ये कमर में पिस्टल फंसाकर कुछ लोगों को धौंस दे रहा था। वो भी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दे दी। टिकरापारा इलाके की पुलिस ने इस पिस्टल के साथ पकड़ लिया।

थाने से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मोहम्मद सरफराज है। थाने से कुछ ही दूर पर संतोषी नगर चौक पर मिश्रा होटल के ठीक सामने यह पिस्टल लेकर पहुंचा हुआ था, युवक पिस्टल को बेचना चाहता था। खबर है कि चौक के पास ही कोई, शख्स इससे हथियार लेने आने वाला था पुलिस उसका भी पता लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक 22 साल का सरफराज साल 2010 से रायपुर में रह रहा है, वह मूलतः बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। कुछ महीने पहले दरभंगा से ही वह पिस्टल लेकर रायपुर आया और इसे बेचकर मुनाफा कमाने की ताक में था । सरफराज मोती बाग के पास एक कपड़े की दुकान भी लगाता है, पुलिस को शक है कि इससे पहले भी रायपुर के कुछ लोगों को सरफराज ने हथियार बेचे होंगे। इसे थाने लाकर अब फिलहाल पूछताछ की जा रही है।