मध्यप्रदेश: शिवसेना नेता की हत्या में सात आरोपी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

इंदौर। शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख और ढाबा संचालक की हत्या में क्राइम ब्रांच ने सात आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से हत्या करने की बात कबूली है। इस हत्याकांड में ढाबे पर आने जाने वाला एक व्यक्ति भी शामिल था, जो वारदात के एक दिन पहले गुजरात भाग गया था। आईजी विवेक शर्मा के मुताबिक उमरीखेड़ा में 2 सितंबर की रात शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या में क्राइम ब्रांच ने पप्पू उर्फ राहुल पिता देवी सिंह रणवीर भिलाला उमरीखेड़ा , प्रेमसिंह पिता लालसिंह चौहान निवासी कालिया, सुनील पिता सुरेसिंह चौहान निवासी ग्राम इमलीपुरा थाना कुक्षी जिला धार, कालू पिता धनसिंह सोलंकी निवासी ग्राम लोहारा इमलीपुरा, विजय पिता धनसिंह ग्राम इमलीपुरा, अंतिम पिता सड़िया धनगर निवासी ग्राम लोहारा थाना कुक्षी जिला धार और कमल पिता खेमाजी सिरवी ग्राम कापसी कुक्षी जिला धार को पकड़ा है। आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टे, चार कारतूस, सोने- चांदी के जेवर और बोलेरो जीप बरामद की है।

दो साल से ढाबे पर आ रहे परिचित की थी साजिश

साहू के ढाबे पर पप्पू उर्फ राहुल का दो साल से आना-जाना था। उसने कमल को जानकारी दी थी कि साहू इलाके की अच्छी पार्टी है, जिसके यहां काफी माल मिल सकता है। इसके बाद कमल ने वारदात के लिए साथियों को इकट्ठा किया।

कुत्तों को बेहोश कर दिया था

कमल ने पहले पालतू कुत्तों को मीट में नशा मिलाकर दिया था। इसके बाद दोनों कुत्तों ने भोंकना शुरू कर दिया था, इस पर आरोपी ने हवा में फायर का उन्हें भगा दिया था। थोड़ी देर बाद ही नशे के कारण कुत्ते बेसुध हो गए थे। इसके बाद आरोपी घर में ढाबे के अंदर से घर में घुस गए।

भाग गया था गुजरात

राहुल उर्फ पप्पू वारदात के एक दिन पहले ही गुजरात भाग गया था, लेकिन वारदात की रात वह मोबाइल से बाकी आरोपियों के संपर्क में था। इसकी जानकारी लगने के बाद क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया। आईजी ने पूरी टीम को 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।