
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के दादम खनन क्षेत्र में शनिवार को हुए लैंड स्लाइड के कारण आधा दर्जन डंपर ट्रक और कुछ मशीनें दब जाने से अब तक कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ घायलों को इलाज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल भी मौके पर पहुंच गए। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। मंत्री ने कहा कि मैं अभी मृतकों का सटीक आंकड़ा नहीं दे सकता। डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश करेंगे।
जे.पी. दलाल ने बताया कि अब तक तीन लोग अस्पताल ले जाए गए हैं। 3-4 लोग और हो सकते हैं। प्रशासन को दबे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश करने के आदेश दिए गए हैं।