चार साल में एक बार आयोजित होने वाला गरियाबंद का मेला इस बार 4 फरवरी को, आयोजन समिति की हुईं बैठक

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नगर में मड़ाई मेला का आयोजन हर चार वर्ष बाद किया जाता है , इससे पहले 2017 में किया गया था। अब चार वर्ष बाद वर्ष 2022 में पुनः मेला का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर रविवार को नगर के शीतला मन्दिर परिसर में शीतला समिति मेला और बाजार समिति की बैठक किया गया।

इस बैठक में मेला के दौरान आने वाले दुकान, मीना बाजार और अन्य दुकान के साथ मनोरंजन स्टाल को दिए जाने वाले जगह और शुल्क की रूपरेखा निर्धारित किया गया। वही इस वर्ष मेले का आयोजन चार फरवरी को निर्धारित किया गया।जिसमें मेला सम्बंधित सभी निर्णय लिए जाने की बात रितिक सिन्हा द्वारा बताया गया।

बैठक में ओम राठौर,बीरू यादव, राजेश साहू,श्यामा गुप्ता, रितिक सिन्हा,हेमलाल सिन्हा,भागी कुंभकार,अंशु सिन्हा,हरीश ठक्कर, भावेश सिन्हा के साथ शीतला समिति मड़ाई मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे।