यूपी पुलिस के जवान चट कर गया 60 पूड़ी, तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। यूपी के कॉंस्टेबल ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। जिसके लिेए उन्हे सम्मानित भी किया गया। लोग तो 5-6 पूड़ी ही खा पाते हैं, लेकिन इन महाशय ने 60 पू़ड़ियां खाईं। रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में जो प्रतियोगिता रखी गई थी उसका नाम ‘बड़ा खाना’ था। इसी प्रतियोगिता के तहत यह काम किया गया।

यूपी पुलिस की गोंडा इकाई ने इस रिकॉर्ड को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें ऋषिकेश राय की जमकर तारीफ की गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि उन्हें एसपी साहब ने पुरस्कार से नवाजा है। दरअसल, गोंडा जिले की यूपी पुलिस ने पुलिस लाइन में ‘पूड़ी खाऊ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसी प्रतियोगिता में मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय ने 60 पूड़ियां खाकर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।

गोंडा पुलिस ने अपने ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जो इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के दौरान की है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘पुलिस लाइन में आयोजित बड़ा खाना में SP गोंडा IPS संतोष मिश्रा ने खाना प्रतियोगिता में (पुराने रिकॉर्ड 51 पूड़ी को ध्वस्त कर) 60 पूड़ी खाकर पुनः प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय और 48 पूड़ी के साथ द्वितीय स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित.’ गोंडा पुलिस का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।