बोर्ड पर कालिख पोत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद कराया जावेद हबीब का स्टोर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। हेयर स्टाइलइस्ट हबीब जावेद के “थूक मसले” पर हंगामा राजधानी में भी हो गया है। भाजपा ने हबीब जावेद के स्टोर को बंद करा दिया और कालिख पोत जमकर नारेबाज़ी की। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं के समुह ने जावेद हबीब के राजधानी स्थित स्टोर को बंद करा दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टोर पर कालिख पोतते हुए महिलाओं पर थूक कर कटिंग करने को “थूक जिहाद” कहते हुए दावा किया है कि छत्तीसगढ में जावेद हबीब के स्टोर नहीं खुलने देंगे।