रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 5476 नायर मरीज मिले है। रायपुर में 1785 मरीज, दुर्ग 800, बिलासपुर में 418 मरीज मिले है। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है।
रायपुर में सबसे ज्यादा 1785 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 418, रायगढ़ में 348, दुर्ग में 800, कोरबा में 403, जांजगीर चांपा में 321, महासमुंद में 16, गरियाबंद में 19, जशपुर में 279, बालोद में 31, बलौदाबाजार में 71, सरगुजा में 221, धमतरी में 46, बस्तर में 49, राजनांदगांव में 214 मरीज मिले हैं।