अपूर्व सिंह को बजरंग दल दुर्ग जिले की कमान

Chhattisgarh Crimes

छत्तीसगढ़ क्राइम्स/ दुर्ग। विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रांताध्यक्ष संतोष गोलछा एवं प्रांतसंयोजक रतन यादव के द्वारा अपूर्व सिंह को दुर्ग जिले का जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया,एवं जिले का सहसंयोजक का दायित्व मयंक उमरे को दिया गया। इस नियुक्ति से संपूर्ण संगठन में हर्षोल्लास का माहौल है। नवनियुक्त जिला संयोजक एवं जिला सहसंयोजक संगठन के सदस्यों ने बाजे गाजे के साथ से जगह जगह स्वागत किया गया।