दुर्ग/ छत्तीसगढ क्राइम्स। विहिप और बजरंग दल ने नए बस स्टैंड से हनुमान मंदिर को हटाने की कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया है। बुधवार को विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर यह साफ कर दिया है कि वर्षों से स्थापित हनुमान मंदिर को उसे अपनें जगह से एक इंच भी नहीं हटने दिया जाएगा।
विहिप बजरंग दल का कहना है कि विकास कार्यों के नाम पर प्रशासन कब तक हिंदू भावनाओ के साथ खिलवाड़ करता रहेगा। विहिप और बजरंग दल ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन हमारे चेतावनी के बाद भी मंदिर को हटाने की कार्यवाही करती हैं तो इसका हम पुरजोर विरोध करेंगे।
विहिप और बजरंगदल ने प्रशासन पर एक तरफा कार्यवाही किए जाने का आराेप लगाते हुए कहा की सड़क चौड़ीकरण के जद में एक धर्म विशेष का धर्म स्थल भी आ रहा है पर प्रशासन उसे हटाने की कार्यवाही क्यू नही कर रहा है ? ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से राकेश शिंदे,अपुर्व सिंह,रघुवीर साहू,बंटी पवार,कुशल तिवारी,सचिन पाटने,बबलू सोनकर,विजय यादव,कमलेश साहू,प्रतीक सोनी,रोहिल सोनी,साहिल यादव,साजन सोनकर,राजेन्द्र चौहान,देव कुमार,होम्मत चक्रधारी,उपस्थित थे ।