रायपुर. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने विधानसभावार ऑब्जर्वर की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ से विकास उपाध्याय को पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. विकास उपाध्याय जालंधर के ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. विकास उपाध्याय अब जालंधर में आब्जर्वर की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बता दें कि अब तक सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल अन्य राज्यों की चुनावों के लिए ऑब्जर्वर बनाए जा चुके हैं. आलाकमान की नजर में छत्तीसगढ़ से विकास उपाध्याय भी बड़े सियासी चेहरे में गिने जाते हैं. इसके पहले भी विकास उपाध्याय को आलाकमान ने एमपी चुनाव में मुरैना में ऑब्जर्वर बनाया था.